December 23, 2024 11:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

LG ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की ED को दी मंजूरी: AAP ने उठाए सवाल, कहा- “ED मंजूरी की कॉपी सार्वजनिक करे”

दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले घटनाक्रम हुए हैं। दरअसल, उपराज्यपाल वीके सक्सेना के प्रवर्तन निदेशालय को आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की जानकारी सामने आई है। हालांकि AAP ने इन खबरों से इनकार किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी थी, क्योंकि उसे कथित तौर पर आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में भारी स्तर का भ्रष्टाचार मिला था, जिसका उल्लेख इस साल 17 मई को विशेष राउज एवेन्यू अदालत में दायर अभियोजन शिकायत संख्या सात में किया गया था।

BJP ये साजिशें बंद करो: CM आतिशी

वहीं AAP के तमाम बड़े नेताओं ने इन खबरों को झूठा करार दिया है और ED से LG की मंजूरी दिखाने को कहा है। सीएम आतिशी ने भी इन खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, "अगर LG साहब ने अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ED को मंजूरी की कॉपी सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत है? ये खबर सिर्फ लोगों को गुमराह करने, मुद्दों से भटकाने के लिए फैलाई जा रही है। BJP ये साजिशें बंद करो। सच सामने लाओ।"

मनीष सिसोदिया ने LG की मंजूरी पर उठाए सवाल

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी खबर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा- अगर LG बिनय सक्सेना जी ने अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ED उस मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रही? यह साफ है कि यह खबर झूठ और गुमराह करने वाली है। बाबा साहब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो और दिखाओ कहां है ED को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी?

प्रियंका कक्कड़ ने LG द्वारा मंजूरी की खबर को बताया झूठी

LG द्वारा ED को आबकारी नीति मामले में केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की बात सामने आने पर AAP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। AAP ने कहा है कि यह झूठी खबर है। AAP के मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि LG वी के सक्सेना ने ED को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की कोई मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि ये झूठी खबर है। उन्होंने कहा कि अगर LG ने ED को मंज़ूरी दी है तो उसकी कापी दिखाएं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement