December 23, 2024 11:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर में पनकी थाने के सिपाही ने शादी का झांसा देकर किया रेप, शादी के 3 महीने बाद छोड़ा

कानपुर: कानपुर में एक महिला ने पनकी थाने में तैनात सिपाही पर पहले रेप फिर शादी और प्रताड़ित करने के साथ घर से निकलने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि महिला का आरोप है कि थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने पहले प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन कराया और फिर शादी से मुकर गया, जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधिकारियों को दी.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि कौशांबी का रहने वाला अभिषेक यूपी पुलिस में सिपाही है और कानपुर के पनकी थाने में तैनात है. युवती ने सिपाही पर आरोप लगाते हुए बताया कि अभिषेक ने शादी का झांसा देकर उससे प्यार के जाल में फसाया इसके बाद उसका शारीरिक शोषण किया.

महिला ने बताया कि जब युवती प्रेग्नेंट हुई तो अभिषेक ने उसका अबॉर्शन भी करवा दिया. साथ ही शादी न करने की बात कह दी इसके बाद युवती ने पनकी थाने में आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके चलते अप्रैल 2023 में मुकदमे से बचने के लिए आरोपी कांस्टेबल ने उससे शादी का नाटक किया और अब वह उसे रखना नहीं चाहता है. महिला ने बताया कि शादी के 3 महीने बाद अभिषेक ने उसे घर से भगा दिया.

पीड़िता ने कानपुर कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर अपनी जान और इज्जत का हवाला देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने थाने में पहुंचकर कहा कि इतना सब हो जाने के बाद भी अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपनी जान दे दूंगी. महिला ने यह भी बताया कि पनकी थाने में कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज मुकदमों में गंभीर धाराओं में भी सिपाही को राहत दे दी गई और उसकी अरेस्टिंग नहीं की गई है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement