December 23, 2024 11:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, तिरंगे में लपेटे गए पार्थिव शरीर को हरियाणा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Om Prakash Chautala: ओम प्रकाश चौटाला के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया है और उन्हें हरी पगड़ी और चश्मा पहनाया गया है. जनप्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. शनिवार दोपहर कई प्रमुख नेता जैसे सीएम नायब सैनी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल, मंत्री अरविंद शर्मा, कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा और अन्य ने ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी. उनके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए पुलिस की टुकड़ी भी मौजूद रही. 

ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला उनके बेहद करीब थे. उनके जाने से अभय चौटाला की आंखों में दुख नजर आ रहा है. उनकी आंखों से दुख झलक रहा है और वह अपने आंखों से बहते आंसू को नहीं रोक पा रहे हैं. पिता के निधन पर अभय चौटाला ने सोशल मीडिया पर लिखा- पिताजी का निधन सिर्फ हमारे परिवार की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की व्यक्तिगत क्षति है, जिनके लिए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया. उनका संघर्ष, उनके आदर्श और उनके विचार हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल भी तेजा खेड़ा फार्महाउस पहुंचे और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि दी. 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी तेजा खेड़ा फार्महाउस पर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ तेजा खेड़ा फार्महाउस पहुंचे, जहां उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी. 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement