February 17, 2025 11:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस परेड और परेड के दिन दिल्ली में ट्रैफिक के प्रबंधन के लिए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. सुरक्षा के मद्देनजर, मालवाहक वाहनों के दिल्ली प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है. यह प्रतिबंध 22 जनवरी 2025 की रात 10:00 बजे से 23 जनवरी 2025 को कार्यक्रम समाप्ति तक और 25 जनवरी 2025 की रात 10:00 बजे से 26 जनवरी 2025 को कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा.

डायवर्जन प्लान
चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर दूसरी जगह जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे. डीएनडी से दिल्ली में आने के बाद बाहर जाने के लिए डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से अपने रास्ते पर आगे बढ़ सकेंगे. कालिन्दी कुंज यमुना   से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे. जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे. यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर बाहर जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुस्ता तिराहे से होंडा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे. यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जीरो प्वाईन्ट से परीचौक की ओर डायवर्ट किये जायेगे जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

महत्वपूर्ण निर्देश
आवश्यकतानुसार अन्य वाहनों का भी डायवर्जन किया जा सकता है. आपातकालीन वाहनों को बिना किसी रुकावट के गंतव्य तक पहुंचने दिया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील किया है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement