February 19, 2025 4:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

नगरीय निकायों के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी, 1 अक्टूबर 2024 से मिलेगा लाभ

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकायों के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों की महंगाई राहत में बढ़ोतरी की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों की महंगाई राहत में चार प्रतिशत और छठे वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों की महंगाई राहत में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। दोनों वेतनमानों के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को इस बढ़ोतरी का लाभ एक अक्टूबर 2024 से दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत में की गई बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतनमान और छठे वेतनमान के पेंशनरों की महंगाई राहत क्रमश: 50 प्रतिशत और 239 प्रतिशत हो जाएगी। वर्तमान में सातवें वेतनमान के पेंशनरों को 46 प्रतिशत और छठे वेतनमान के पेंशनरों को 230 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement