February 17, 2025 8:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

संजय टाइगर रिजर्व को 2253, कूनो को 43 चीतल भेजे

भोपाल । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) से बड़ी संख्या में चीतलों की शिफ्टिंग की जा रही है। भोपाल वन विभाग मुख्यालय से अनुमति के बाद संजय टाइगर रिजर्व और कूनो नेशनल पार्क में चीतलों को भेजा जा रहा है। 17 जनवरी तक संजय टाइगर रिजर्व में 2253 और कूनो में 43 चीतलों को शिफ्ट किया जा चुका है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 30 हजार से अधिक स्वस्थ चीतल मौजूद हैं। यहां पर्याप्त घास के मैदान और बेहतर खाद्य व्यवस्था के कारण चीतलों का स्वास्थ्य उत्तम है। योजना के अनुसार, संजय टाइगर रिजर्व में कुल 2500 और कूनो में 50 चीतलों के शिफ्टिंग का लक्ष्य रखा गया है। बीटीआर के उपसंचालक पीके वर्मा के अनुसार, जब किसी क्षेत्र में बाघों का विस्थापन होता है या बाघों की संख्या बढऩे से चीतलों की कमी होती है तो वहां चीतल संख्या को बढ़ाने में काफी समय लगता है। इसलिए जिन पार्कों में चीतलों की अधिक संख्या होती है, वहां से दूसरे क्षेत्रों में शिफ्ट किया जाता है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement