February 17, 2025 7:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बड़े नेताओं के दखल के बाद भी एमपी युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी का इंतजार

भोपाल । प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी लटक गई है। जबकि प्रदेश स्तर के नेता जल्द से जल्द कार्यकारिणी की घोषणा करना चाहते हैं ताकि संगठन को मजबूत किया जाए और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा सके। एक हफ्ते पहले पीसीसी में युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को फोन लगाकर कहा था कि तत्काल कार्यकारिणी की घोषणा करें। वही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने यूथ कांग्रेस को संबोधित करते हुए दावा किया था कि एक सप्ताह के भीतर कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। अब एक हफ्ते का समय पूरा हो गया है लेकिन कार्यकारिणी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। कार्यकारिणी में पद का इंतजार कर रहे युवाओं को अभी इंतजार करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद पहुंचे थे। बैठक में 7 दिन के अंदर युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित करने का दावा किया गया था। बीच बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को फोन लगा कर कार्यकारणी की घोषणा करने की बात कही थी। और उन्होंने भी पटवारी को एक दो दिन के भीतर घोषणा का आश्वासन दिया था। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने युवाओं को आश्वासन दिया था कि अगले 7 दिन के अंदर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी। एक सप्ताह का समय बीत गया है। लेकिन अभी तक कार्यकारणी की घोषणा नहीं हो पाई है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement