March 14, 2025 11:48 am

लग्जरी कार से गांजा तस्करी करने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार

अलीगढ़। थाना अकराबाद पुलिस और एएनटीएफ आगरा ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये छह शातिर सदस्यों को गिरफ्तार 100 किलो गांजा बरामद किया गया है। गिरोह के सदस्य एप से गाड़ियां किराए पर लेकर उनसे गांजे की तस्करी करते थे। एएनटीएफ आगरा की सूचना पर अकराबाद पुलिस व एएनटीएफ टीम ने झारखण्ड से तस्करी का गांजा लेकर आ रही टाटा सफारी का पीछा किया। अकराबाद के प्रभारी निरीक्षक थाना अकरावाद अपनी टीम के साथ कीरतपुर टोल प्लाजा पर चैकिंग कर रहे थे। सफारी गाड़ी टॉल प्लाजा की तरफ आई और पुलिस टीम को देखकर यू टर्न लेकर तेजी से भाग निकली। गाड़ी की तलाश के लिए सर्च आपरेशन चलाया गया। शाम करीब 5.30 बजे गाडी मानई के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी की चाहरदीवारी के अंदर खड़ी मिली। जिसकी घेराबंदी कर गाड़ी में सवार तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी की तलाशी से 100 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसे राजेन्द्र निवासी गुमला झारखंड  व सोनू निवासी सिमडेगा झारखंड से खरीदकर लाए और अलीगढ़ में शुभम शर्मा, यशू , दीपक, भूरा व सपना को सप्लाई करना था। अभियुक्तगण पहले भी दो बार झारखंड से इन लोगों को सप्लाई कर चुक हैं। दबोचे गए शातिरों ने बताया कि गांजा तस्करी में जूम कार एप से गाड़िया ऑनलाइन किराये पर लेते थे। पकड़े गये गांजा तस्करों में माधव सिंह पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम लोधा थाना लोधा,नितीश प्रताप सिंह पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम व थाना लोधा, सलमान पुत्र अजीजउर्ररहमान निवासी सांवरिया लाज थाना देहलीगेट,शुभम शर्मा पुत्र लोकेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम अलीपुर थाना मडराक हाल पता त्रिमूर्तिनगर चांदमार, दीपक कुमार पुत्र चौ0 चरण सिंह उर्फ हरवीर निवासी गीता विहार कालोनी थाना महुआखेडा,भूरा पुत्र जवाहर लाल निवासी कस्बा व थाना मडराक आदि शामिल हैं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement