March 15, 2025 12:57 pm

कूड़ा देख भड़के कमिश्नर, दरोगा मिली सजा

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में कमिश्नर शिवम वर्मा ने सुबह शहर के विभिन्न एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) प्लांट और तालाबों का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अधीक्षण यंत्री विवेश जैन, संबंधित जोनल अधिकारी नदीम खान, अतीक खान, नरेंद्र कुरील सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. कमिश्नर वर्मा ने सबसे पहले लक्ष्मीबाई प्रतिमा तिराहा के पास गुटकेश्वर मंदिर के पास एसटीपी प्लांट के लिए चयनित स्थान का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

कमिश्नर वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान अरविंदो अस्पताल के पास नाले में कचरा और गंदगी पाए जाने पर एनजीओ संस्था एचएमएस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए और क्षेत्रीय निरीक्षक वार्ड क्रमांक 18 के गोपाल ऊंटवाल का 5 हजार रुपए वेतन काटने के निर्देश दिए गए. इसके बाद कमिश्नर ने भौरासला स्थित तालाब का दौरा किया और सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया. कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के इंदौर में कमिश्नर शिवम वर्मा ने सुबह शहर के विभिन्न एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) प्लांट और तालाबों का निरीक्षण किया। 

उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अधीक्षण यंत्री विवेश जैन, संबंधित जोनल अधिकारी नदीम खान, अतीक खान, नरेंद्र कुरील सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement