मनेन्द्रगढ़ जन सम्पर्क अधिकारी द्वारा मनेन्द्रगढ़ और कोरिया जिले के स्वतंत्र पत्रकारों को लेकर उदासीनता बरती जा रही है| प्रदेश में विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव , लोकसभा के बाद नगरीय चुनाव हो रहे है ऐसे में निर्वाचन से समबन्धित कार्यो की जानकारी पत्रकारों तक नहीं पहुच पा रही है, राजनितिक दलों के प्रत्याशियों के नामाकन, विडियो फोटोग्राफी सहित मतदाता सम्बन्धी समाचारों का उचित जानकारी अनुपलब्ध है वही चुनाव के दौरान मतदान के दिन के लिए पत्रकारों को परिचय पत्र बनाने में भी उदासीनता व गम्भीर लापरवाही पूर्वक कार्य जिला संपर्क अधिकारी द्वारा किया जा रहा है|
जिनको परिचय पत्र बांटा गया क्या उनके संस्थाओं को इसकी जानकारी है ? उनके संस्थान की कैटेगरी क्या है, क्या इसकी जांच की गई है?
स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों से ये जनाब दूरी बनाकर रहते है।
इन जनाब को सद्बुद्धि प्राप्त हो इसके लिए स्वतंत पत्रकारों से निवेदन है कि इनको इनके कार्यालय में जाकर एक फूल जरूर देवें। और ईश्वर से भी प्राथना करे कि किसी संस्थान से जुड़कर ही पत्रकारिता नही होती , 90 परसेंट पत्रकार स्वतन्त्र पत्रकारिता करते है, अन्य राज्यो में बकायदा उनको सम्मान भी मिलता है। लेकिन मनेन्द्रगढ़ और कोरिया जिले में ऐसा नही होता?
और ये महोदय शासन के विभागों से सम्बंधित जानकारी पत्रकारों को उपलब्ध ना कराया जाना, पत्रकारों से मेलजोल बढ़ाने की बजाय उनसे अनुचित व्यवहार करना एवं पत्रकार सत्कार की राशि का उपयोग कहा करते है के साथ ही जिले के योग्य और वरिष्ठ पत्रकारों को अधिमान्यता ना दिलाकर उनको नीचा दिखाने का कार्य करते है।
इस मामले में चुनाव आब्जर्वर सहित जनसंपर्क संचालनालय के अधिकारियो को संज्ञान लेकर कार्यवाही की जानी चाहिए|
पत्रकार सत्कार की राशि का दुरूपयोग : जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रदेश के सभी जिलो के पत्रकारों के पत्रकार सत्कार का फण्ड आबंटित करती है जिसका उपयोग जिला संपर्क अधिकारी के द्वारा दूरस्थ क्षेत्रो में आयोजित कार्यक्रमो में पत्रकारों को आमंत्रित कर समाचार का कवरेज कराया जाना, पत्रकारों का सम्मान सहित पत्रकारों के अन्य कार्यो में किया जाता है मगर जिला संपर्क अधिकारी द्वारा पत्रकार सत्कार की राशि का दुरुपयोग कर पत्रकारों का ही तिरस्कार कर अपमानित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है|
इनके तलवे चाटने वाले पत्रकारों को ये बहुत सम्मान देते है?
श्रीमान जनसम्पर्क अधिकारी महोदय आप बहुत आगे जाएंगे-ऊपर वाला आपको सद्बुद्धि प्रदान करे।
