March 12, 2025 5:13 pm

एलन मस्क ने मंच से क्यों लहराई लकड़ी काटने वाली मशीन, क्या मैसेज देना चाहते हैं सबसे बड़े अरबपति?

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार के खर्च में कटौती करने में जुटे दिग्गज अरबपति एलन मस्क का एक अलग रूप देखने को मिला। गुरुवार को एलन मस्क ने वाशिंगटन के बाहर एक कंजर्वेटिव सम्मेलन में चेनसॉ को लहराया।

यह चेनसॉ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने एलन मस्क को गिफ्ट में दिया था। बता दें कि चेनसॉ का आमतौर पर इस्तेमाल लड़की की कटाई में किया जाता है।

नौकरशाही को संदेश

मैरीलैंड के नेशनल हार्बर में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में एलन मस्क ने चेनसॉ को उठाया। उन्होंने कहा कि यह नौकरशाही के लिए है। चेनसॉ पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति माइली का नारा मोटे स्पैनिश भाषा में उकेरा है। यह नारा है “विवा ला लिबर्टाड, कैराजो।” इसका अर्थ ‘लंबे समय तक स्वतंत्रता, लानत है!’… होता है।

हजारों कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का मुखिया बनाया है। एलन मस्क यूएसएड समेत विभिन्न एजेंसियों और विभागों को निशाना बना रहे हैं। मस्क के नेतृत्व में बैंक नियामकों, वन कर्मचारियों, रॉकेट वैज्ञानिकों और हजारों अन्य सरकारी कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटकी है।

छह हजार कर्मचारी निकालेंगे जाएंगे

गुरुवार को अमेरिका के आंतरिक राजस्व सेवा के 6,000 कर्मचारियों को जानकारी दी गई कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। एलन मस्क ने माइली के तर्ज पर सम्मेलन को संबोधित किया। बता दें कि 2023 में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति बनने से पहले माइली हमेशा सरकार में कटौती की बात करते थे। वह इसके प्रतीक के तौर पर अपनी चुनावी रैलियों में चेनसॉ लहराते थे।

दुनियाभर के दक्षिणपंथी नेता जुटे

सम्मेलन में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज, होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन, फ्रांस के जॉर्डन बार्डेला, ब्रिटेन के निगेल फराज और पूर्व पोलिश प्रधान मंत्री माटेउज मोराविएकी शामिल रहे। शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और स्लोवाक प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको भी अपना संबोधन देंगे।

ब्रिटेन में ट्रंप क्रांति चाहते हैं: लिज ट्रस

ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा कि देशभक्त ब्रिटिश… ईर्ष्या से अटलांटिक के पार देखते हैं। उन्होंने मस्क की प्रशंसा की और कहा कि हम ब्रिटेन में ट्रंप की क्रांति चाहते हैं। हम चाहते हैं कि एलन ब्रिटिश डीप स्टेट की जांच करे। हम दूसरी अमेरिकी क्रांति का हिस्सा बनना चाहते हैं।

Leave a Comment

Advertisement