March 11, 2025 6:23 am

मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- ‘तेजस्वी यादव की 56 इंच की जीभ’

खबर 30 दिन न्यूज़ नेटवर्क: भाजपा नेता मनोज तिवारी अक्सर अपने बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस बीच मनोज तिवारी ने एक और ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस दौरान मनोज तिवारी ने RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा है कि कुछ लोगों के पास 56 इंच की जीभ होती है और कुछ लोगों के पास 56 इंच का सीना होता है। उन्होंने कहा कि 56 इंच का सीना समाज के लिए काम कर रहा है और 56 इंच की जीभ से कोई अपेक्षा नहीं कर सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के खिलाफ रोहित शर्मा को लेकर बयान देने पर कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने कहा कि पार्टी को ऐसे नेताओं को बाहर कर देना चाहिए। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि कांग्रेस हमेशा ऐसे लोगों का अपमान करती रही है। मनोज तिवारी ने कहा कि रोहित शर्मा और टीम इंडिया ने भारत के लिए कितना किया है सबको पता है, लेकिन कांग्रेस हमेशा विजेता लोगों को अपमान करती है।

शमि मोहम्मद पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी बातें कहलवाती है। विजेताओं और खिलाड़ियों का अपमान करना कांग्रेस की आदत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर कुछ करना चाहती है तो इस नेता को पार्टी से बाहर करे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement