उत्तर प्रदेश, रामपुर: समय की कमी के कारण समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम अपना नामांकन दाखिल करने के लिए दौड़ते-दौड़ते कार्यालय पहुंचे. बता दें कि आज पहचे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है.
रामपुर लोकसभा सीट से सपा ने सस्पेंस खत्म करते हुए दिल्ली पार्लियामेंट मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को प्रत्याशी बनाया है. मोहिबुल्लाह नदवी मूल रूप से रामपुर के ही रहने वाले हैं
Uttar Pradesh, Rampur: Due to lack of time, former District Panchayat President of the Samajwadi Party, Abdul Salam, rushed to the office to file his nomination. pic.twitter.com/hR64UIMwak
— IANS (@ians_india) March 27, 2024
रामपुर लोकसभा का जनसंख्या गणित
रामपुर लोकसभा सीट पर आंकड़ों के मुताबिक लगभग 30 लाख की जनसंख्या है, जिसमें 16 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं, इन वोटर्स में 8,72,084 पुरुष और 7,44,900 महिला वोटर्स मौजूद है. इनमें से लगभग 51% मुस्लिम आबादी है तो करीब 45% हिन्दू आबादी यहां रहती है.
रामपुर लोकसभा सीट सपा नेता आजम खान का गढ़ रही है, वो खुद इस सीट से कई वर्षो तक सांसद रहे हैं. हालांकि फिर उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने इस सीट पर बाजी मारी थी. अब एक बार फिर बीजेपी ने रामपुर से अपने मौजूदा सांसद पर ही भरोसा जताते हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार बनाया है.