शहडोल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में कार्यरत पर्ची शाखा के कर्मचारी विजय दुबे एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विजय दुबे भोले-भाले और गरीब एक महिला से “पैसा कम हो जाएगा, देख लेंगे” इस तरह से बात कर रहें है। वहीं बताया गया है कि यह पैसे की बात जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में पैसे की बात सुनाई दे रही हैं। हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि खबर 30 दिन नहीं करता है लेकिन इसने स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब डिजिटल साक्ष्य सामने आने के बाद प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है। यदि ऑडियो की सत्यता प्रमाणित होती है, तो संबंधित कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, जनता की मांग है कि ऐसे कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त कर ईमानदार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह मामला सरकारी सेवाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार और आमजन की बेबसी को उजागर करता है।
