जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। नैला चौकी क्षेत्र के बालाजी लॉज के पास हड़कंप मच गया। जब दो नकाबपोश बदमाशों ने खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी पर हमला कर लाखों रुपये लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी दूकान से गोदाम पहुंचने के बाद 8 लाख रुपये लेकर अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने अचानक व्यापारी की स्कूटी को जोरदार टक्कर मरकर सड़क पर गिरा दिया।
पूरे इलाके में घेराबंदी
इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी पर कट्टा तानकर लाखों रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके पर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। नैला चौकी मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इस वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
राजधानी में दिनदहाड़े कट्टा दिखाकर लूट
वहीं रायपुर में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हत्या, लूट, चोरी जैसी वारदातें आम हो गई हैं। शहर में जिस तेजी से अपराध बढ़े हैं, उसे देखकर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ अब नहीं है, क्योंकि शहर में अब दिनदहाड़े लूट की घटना भी होने लगी है। ऐसी ही एक घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे कुकुरबेड़ा डुमरतालाब विप्र कालेज के पास घटी, जहां दोपहिया वाहन सवार दो नकाबपोशों ने कट्टा की नोक पर स्कूटी सवार युवक से रुपए लूट लिए और फरार हो गए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे की तलाश में जुटी हुई है।
घटना से पुलिस पेट्रोलिंग पर भी उठ रहे सवाल
इस घटना से पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठने लगा है। पुलिस हमेशा दावा करती है कि पेट्रोलिंग पार्टी नियमित रूप से थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में पेट्रोलिंग पर निकलती है, लेकिन शाम करीब 7 बजे हुई लूट की घटना से पुलिस के दावों की पोल भी खुल गई है।
घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने एक को पकड़ा
इस घटना में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस लूट में शामिल आरोपी हरमीत सिंह 28 वर्ष निवासी ज्ञान भारती स्कूल के पास हीरापुर थाना कबीर नगर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूट की रकम 3700 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन के साथ एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस जब्त किया है। पूछताछ में हरमीत ने पुलिस को बताया कि इस घटना को उसने अपने साथी दीपक तिवारी के साथ मिलकर अंजाम दिया है। फिलहाल दीपक अभी फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
4500 रुपए की लूट
सरस्वतीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि, प्रार्थी उज्वल निषाद निवासी सरोना 1 सितंबर को देर शाम करीब 7 बजे अपने दोस्त के साथ स्कूटी से एनआईटी के पास एटीएम में 4500 रुपए जमा करने गया था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वह पैसा जमा नहीं कर पाया। इसके बाद दोनों घर लौट रहे थे। जैसे ही वे कुकुरबेड़ा डुमरतालाब विप्र कालेज के पास पहुंचे, तभी पीछे से दोपहिया वाहन में सवार दो लोग जो अपने चेहरे को कपड़ा से ढके हुए थे, उनके पास आए और उनकी गाड़ी रोक दी। इसके बाद उनमें से एक व्यक्ति ने उज्ज्वल को देशी कट्टा दिखाते हुए उसके जेब में जितने पैसे है निकालकर देने के लिए कहा। जान के भय से उसने 45 सौ रुपए निकालकर दे दिए। रुपए लेने के बाद दोनों आरोपी वाहन में बैठकर भागने लगे। इस बीच उज्ज्वल और उसके साथी ने आरोपियों को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन दोनों फरार हो गए।
