हिदी भाषा का प्रभाव आज सिर्फ भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं है. दुनियाभर में 60 करोड़ से अधिक लोग हिंदी बोलते और समझते हैं. हिंदी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है.
पहले और दूसरे नंबर पर अंग्रेजी और मंदारिन है. दुनिया भर में फैले भारतीय प्रवासियों के कारण कई ऐसे देश हैं, जहां हिंदी प्रचलित है या लोग उसे अपनी मातृभाषा के तौर पर बोलते हैं. इन देशों में भारतीयों को घर जैसा अहसास होता है.
नेपाल
भारत के इस पड़ोसी देश में करीब 80 हजार लोग हिंदी बोलते हैं. यह संख्या नेपाल की आबादी का करीब 0.29% है. यहां हिंदी समझने वालों की संख्या बोलने वालों से कहीं ज्यादा है. एक अनुमान के मुताबिक, नेपाल के 80 लाख से ज्यादा लोग हिंदी समझते हैं. इसक कारण दोनों देशों में सांस्कृतिक समानता और नेपाल में हिंदी फिल्मों का प्रभाव है.
मॉरीशस
मॉरीशस में करीब 13 लाख लोग रहते हैं. देश की एक तिहाई आबादी यानी करीब 4.5 लाख नागरिक हिंदी बोलते हैं. 0.8% लोग अपनी मातृभाषा के तौर पर हिंदी बोलते हैं. हिंदी का प्रभाव ज्यादा है, लेकिन यहां क्रियोल और भोजपुरी भी बोली जाती हैं. 19वीं सदी में भारतीय गिरमिटिया मजदूर मॉरीशस पहुंचे थे. आज भी मॉरीशस में हिंदी फिल्में और सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकप्रिय हैं. हालांकि मॉरीशस की संसद में फ्रेंच और अंग्रेजी आधिकारिक संसदीय भाषाएं हैं.
फिजी
9 लाख की आबादी वाले फिजी में करीब 40% यानी 3.8 लाख लोग हिंदी बोलते हैं. यहां की 40% जनसंख्या भारतीय मूल की है. यहां फिजी हिंदी बोली जाती है, जो हिंदी-भाषी भारतीय मूल के लोगों में सामान्य है. फिजी हिंदी को औपचारिक भाषा, स्कूली शिक्षा, धार्मिक संस्थाओं और मीडिया में इस्तेमाल किया जाता है.
अमेरिका
भारत के बाहर हिंदी बोलने वालों का तीसरा सबसे बड़ा समूह अमेरिका में रहता है. यहां लगभग 6.5 लाख लोग हिंदी बोलते हैं, जो इसे 11वीं सबसे लोकप्रिय विदेशी भाषा बनाता है. यहां अधिकांश हिंदी बोलने वाले भारत से आए अप्रवासी हैं. तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्रों में भारतीयों की बढ़ती संख्या के कारण यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है
कैरेबियाई देशों में हिंदी का प्रभाव
सूरीनाम में 1.5 लाख लोग हिंदी बोलते हैं. त्रिनिदाद और टोबैगो तथा गुयाना में भी हिंदी भाषी समुदाय हैं. इन देशों में भारतीय संस्कृति और त्योहार आज भी मनाए जाते हैं. दक्षिण अफ्रीका में 2.5 लाख लोग हिंदी बोलते हैं.
यूरोपीय देशों में हिंदी
यूनाइटेड किंगडम में 45,800 हिंदी भाषी हैं. रिकॉर्ड के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम में लगभग 1.53% लोग हिंदी भाषा बोलते हैं. UK में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं और हिंदी भारतीय मूल के समुदायों द्वारा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है. वहीं जर्मनी में 20 हजार से ज्यादा लोग हिंदी बोलते हैं.
सिंगापुर, बांग्लादेश, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी हिंदी भाषी समुदाय तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां के शिक्षण संस्थानों में हिंदी कोर्स शुरू हो रहे हैं. संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और न्यूजीलैंड में प्रवासी भारतीयों वजह से हिंदी बोलने या समझने वाले व्यक्ति संख्या में हैं. बॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता ने दुनियाभर में हिंदी को पहुंचाया है.
