September 16, 2025 3:16 am

बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर के रिश्तों पर उठे सवाल, विवियन डीसेना ने किया खुलासा

बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर के गेम पर सभी सवाल खड़े कर रहे हैं। सलमान खान से लेकर घर के सदस्य उनके रिश्तों को लेकर उनकी कन्फ्यूजन पर निशाना साधते हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान ने भी शिल्पा पर करणवीर मेहरा का फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। वहीं, बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स विवियन और करण के बीच उनकी प्रायोरिटी पर भी सवाल उठाते हैं। इस बीच विवियन ने खुद शिल्पा से एक बात को लेकर शिकायत की है। 

टीवी के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में रिश्तों का खास महत्व माना जाता है। दोस्तों के साथ मजबूत रिश्ते की बदौलत घरवाले ज्यादातर टास्क में जीत हासिल करते हैं। बिग बॉस 18 धीरे-धीरे फिनाले के करीब पहुंच रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स भी आपस में रिश्तों के समीकरण पर बात करते नजर आते हैं। लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के बीच नाराजगी देखने को मिली।

विवियन ने पूछे शिल्पा से सवाल
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा की नाराजगी विवियन को लेकर देखने को मिली। इस मुद्दे को फराह ने भी उठाया। वहीं, रिश्तों की डोर काटने वाले टास्क में भी घरवालों ने दोनों के रिश्ते को सबसे कमजोर ठहराया। अब विवियन को इस बात का अहसास हो चुका है और वह शिल्पा की गेम प्लान पर सवाल खड़े कर रहे हैं।कलर्स टीवी के आधिकारिक अकाउंट पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया। इसमें विवियन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि करण की तरफ आपका झुकाव बढ़ता जा रहा है। इस बात से मुझे बहुत प्रॉब्लम है।

शिल्पा की इस बात से नफरत करते हैं विवियन
विवियन ने यह भी कहा, शिल्पा जी आप आसानी से एक साइड चूज कर रही हैं। इसके कारण ऐसा लग रहा है कि 'शिल्पा विवियन के खिलाफ हो गई हैं। विवियन-करण के बीच शिल्पा जी आप खेलती हुई नजर आ रही हैं।' दोनों के बीच की बातचीत सुनने के बाद कहना लाजमी होगा कि उनके रिश्ते में तनाव रिश्तों की डोर काटने वाले टास्क के बाद आया है। फिलहाल आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का रिश्ता कैसे चलता है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement