September 16, 2025 3:36 am

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने किया सड़क निर्माण का उद्घाटन, कहा- सरकार के एक साल पूरे होने पर मेगा शो

बालोद: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बालोद दौरे पर बालोद से कलेक्ट्रेट रोड तक 4 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण किया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी संगठन के साथ बैठक में शामिल हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार एक साल पूरा करने वाली है. जिसके लिए 13 दिसंबर को रायपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष नागदा शामिल होंगे. इसी की तैयारी के लिए हम आज यहां आए थे और धान खरीदी के विषय पर उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय की सरकार में समर्थन मूल्य की राशि पहले की तरह निशुल्क दी जा रही थी और फिर बची हुई राशि भी इसी तरह दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने बालोद जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की.

मंडलों को दिया गया लक्ष्य

आपको बता दें कि यहां जिले के साथ-साथ मंडल अध्यक्षों को भी उस कार्यक्रम को लेकर लक्ष्य दिया गया है, ज्यादा से ज्यादा लोग उस कार्यक्रम में नेताजी के साथ शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि विष्णु देव सैन जी की सरकार सुशासन की है और हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाना बहुत जरूरी है और सभी कार्य जनहित में हैं इसलिए आप सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी अनिवार्य है इसीलिए हम आप लोगों से मिलने आए हैं।

मंडल से लेकर प्रदेश तक बदलेगा संगठन

मीडिया से चर्चा के दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यहां आगामी संगठन चुनाव के बाद पूरा संगठन बदल जाएगा, सबसे पहले मंडल अध्यक्ष का चुनाव होगा, फिर मंडल अध्यक्ष मिलकर जिला अध्यक्ष का चुनाव करेंगे, इसके बाद यह व्यवस्था प्रदेश अध्यक्ष के पास जाएगी, आपको सब कुछ नया मिलेगा। वहीं छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिरीक्षक के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक चयन प्रक्रिया है और इन सभी का पालन किया जा रहा है, इसके बाद नए डीजीपी का चयन किया जाएगा।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement