September 16, 2025 3:36 am

टायलेट क्लीनर पीने वाली नव विवाहिता ने 20 दिन बाद तोड़ा दम

भोपाल। सूखीसेवनिया थाना इलाके में टॉयलेट क्लीनर पीने वाली नवविवाहिता की बीस दिन चले इलाज के बाद मौत हो गई। अपने मृत्यू पूर्व बयानो में महिला ने धोखे से टॉयलेट क्लीनर पीने की बात बताई थी। पुलिस के अनुसार मूल रुप से ग्राम सानेरा गांव, जिला रायसेन की रहने वाली ऊषा राजपूत (22) की शादी ग्राम इमलिया में रहने देवेंद्र राजपूत से करीब 3 साल पहले हुई थी। निजी काम करने वाले पति देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि बीती 9 नवंबर को ऊषा घर के कामकाज में व्यस्त थी। इसी दौरान गलती से उसने पानी समझकर घर में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया। थोड़ी देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद वह उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। वहॉ उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऊषा के बयान दर्ज किए थे। अपने बयान में नवविवाहिता ने भी धोखे में टायलेट क्लीनर पीने की बात कही थी। इलाज के दौरान लगातार उसकी हालत नाजूक होती गई, आखिरकार बीती दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement