September 16, 2025 1:59 am

रातों -रात करोड़पति बनने की लालच में लुटाये करोड़ों

वाराणसी । चार से पांच  साल में रुपए दो गुना  करने का झांसा देकर हजारों लोगों से निवेश कराने  वाली कंपनी एल यू सीसी दी लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रीफ्ट  को- ऑपरेशन सोसाइटी  के खिलाफ कैंट थाने में तीन और केस दर्ज किए गए हैं। सोनभद्र के तीन एजेंटो  की तहरीर पर दर्ज केस के अनुसार उनके करीब तीन करोड़  रुपए डूब गए। 

रिश्तेदारों और संपर्क के लोगों के करीब 54 लाख रुपए निवेश कराये
सोनभद्र के बीजपुर के शांति नगर निवासी शिरोमणि जायसवाल ने बताया कि उन्होंने खुद 68.33 लाख रुपए निवेश किये, जबकि अन्य रिश्तेदारों और संपर्क के लोगों के करीब 54 लाख रुपए निवेश कराये। उधर सोनभद्र के बीजपुर निवासी दीप नारायण ने बताया कि उसके  और निवेशकों के कुल 87 लाख, बीजपुर के जरहन  निवासी दरोगा लाल के और इनके जरिए निवेश करने वाले लोगों के 79 लाख रुपए डूब गए। तीनों ने बताया कि कंपनी का कार्यालय सिगरा (वाराणसी )में था, जबकि इसके प्रति निधि छावनी स्थित होटलों  में सेमिनार कर स्कीम बताते थे। हजारों लोगों का निवेश कराया गया। बीते रविवार को सोनभद्र के पिपरी निवासी सुनील कुमार द्विवेदी और दुद्धि  के बाहरीकला निवासी ईश्वर प्रसाद की तहरीर पर कैंट थाने में केस दर्ज किया गया था।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement