September 16, 2025 5:07 am

राजकोट में मां और दो बच्चों की आत्महत्या, जहर पीने से हुई मौत

राजकोट। राजकोट जिले के जामकंदोराना तालुक के सनाला गांव में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। घरेलू हिंसा के चलते एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ जहर पीकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का परिवार दाहोद का रहने वाला था और मजदूरी के लिए सनाला आया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जामकंदोराना पहुंची। मामले को लेकर आगे की जांच जारी है।

घटना की प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, दाहोद के धानपुर के काटू गांव से परिवार मजदूरी के लिए जामकंडोराना के सनाला गांव आया था। परिवार वाडी इलाके में मजदूरी का काम करता था। जब परिवार का एक अन्य सदस्य मजदूरी कर घर लौटा तो किसी ने घर का दरवाजा नहीं खोला। इसलिए आसपास रहने वाले अन्य मजदूरों को बुलाकर घर का दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो मां और दो बच्चों की लाशें मिलीं।

शुरुआती जांच में जो जानकारी सामने आई है कि सिनाबेन ईश्वरभाई ने घरेलू विवाद के चलते पहले अपनी बेटी काजल और बेटे आयुष को जहर दिया और बाद में खुद भी जहर खा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर जामकंडोरणा पुलिस पहुंची और तीनों शवों को पीएम अर्था पहुंचाया गया। पुलिस घटना दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement