September 15, 2025 9:31 pm

सड़क हादसा: तेज रफ्तार ऑटो संतुलन बिगड़ने की वजह से पलटा, बच्चे की हुई मौत

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र में ऑटो पलटने से एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में उसकी नानी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव धौज के रहने वाले जाहिद ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका बेटा सुहैल अपनी नानी समरुद्दीन के साथ ऑटो में धौज से खोरी जमालपुर जा रहे थे। रास्ते में एक मोड पर ऑटो चालक ने तेज रफ्तार में ही ऑटो मोड़ दिया। संतुलन बिगड़ने की वजह से ऑटो पलट गया।

बताया गया कि हादसे के बाद उनके बेटे सुहैल और उसकी नानी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुहैल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement