July 27, 2024 12:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या, जानिए पूरा मामला

सुकमा:छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के सुकमा (sukma) जिले के एक गांव में नक्सलियों ने हमला बोलते हुए दो लोगों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कथित तौर परपुलिस (Police) मुखबिरी करने के आरोप में दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी।

दो अन्य ग्रामीणों को भी नक्सलियों ने सजा देने की चेतावनी दी है। दोनों मृतक ही ग्रामीण घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुल्लेड़ गांव के निवासी थे. जानकारी के मुताबिक मृतक ग्रामीणों का नाम सोढ़ी हूंगा और माड़वी नंदा है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों को घर से अगवा कर कुछ दूर ले जाकर उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.

चिंतागुफा थाना की पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों ग्रामीणों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर बड़ा आरोप लगा दिया। महंत ने कहा कि, पुलिस वाले भरमार बंदूक ले जाकर आम लोगों के सामने रख देते हैं, और उन्हें नक्सली बताकर मार देते हैं।

Read More »
Advertisement