July 27, 2024 1:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रेल से लेकर सड़क तक, PM Modi ने छत्तीसगढ़वासियों को दी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए। यह कार्यक्रम जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

पीएम ने छत्तीसगढ़वासियों को 34 हजार 427 करोड़ रुपये की कुल 10 परियाजनाओं की सौगात दी। इनमें 18 हजार 897 करोड़ रुपये की लागत वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण औजर 15 हजार 530 करोड़ रुपये वाली एक परियोजना का शिलान्यास जुड़ा है।

कार्यक्रम में कौन-से नेता हुए शामिल?

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय, कृषि मंत्री राम विचार नेताम और राज्य के संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत काफी संख्या में जनता मौजूद थी। यहां अलग-अलग योजनाओं के स्टॉल भी लगे हुए थे।

किस-किस परियोजना का लोकार्पण और भूमिपूजन?

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने कोयला मंत्रालय के अंतर्गत रायगढ़ में 173.46 करोड़ रुपये की ओपन कास्ट प्रोजेक्ट छाल कोल हेंडलिंग प्लांट, दीपका में 211.22 करोड़ रुपये की लागत की ओपन कास्ट प्रोजेक्ट दीपका कोल हेंडलिंग प्लांट, रायगढ़ में 216.53 करोड़ रुपये की लागत की ओपन कास्ट प्रोजेक्ट बरौद कोल हेंडलिंग प्लांट का लोकार्पण किया।

उन्होंने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत 907 करोड़ रुपये की लागत से राजनांदगांव के 9 गांवों के 451 एकड़ में फैली जगह पर बने 100 मेगावाट एसी/155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।

बात करें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तो इसके तहत पीएम ने 1007 करोड़ रुपये के 2 प्रोजेक्ट अंबिकापुर से शिवनगर तक 52.40 किलोमीटर लंबी सड़क और बनारी से मसनियाकला तक 55.65 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया।

ऊर्जा मंत्रालय के तहत 15,799 करोड़ के 1 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। रेल मंत्रालय के तहत 583 करोड़ रुपये की 2 प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया जिसमें 280 करोड़ रुपये की लागत से भिलाई में 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट और 303 करोड़ रुपये की लागत से बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर का उद्घाटन मौजूद है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर बड़ा आरोप लगा दिया। महंत ने कहा कि, पुलिस वाले भरमार बंदूक ले जाकर आम लोगों के सामने रख देते हैं, और उन्हें नक्सली बताकर मार देते हैं।

Read More »
Advertisement