छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव कको लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है।
इस ट्वीट पर उन्होंने भाजपा का फुल फॉर्म बताया है।
टीएस सिंहदेव ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा का फुल फॉर्म बताया है। उन्होंने लिखा कि पिछले दस सालों से जिसे हम वाशिंग मशीन समझ रहे थे, वह तो पूरी लॉन्ड्री सर्विस निकली। उन्होंने भाजपा का मतलब भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी बताया है।
प्रधानमंत्री जिनको देश में घूम-घूम कर भ्रष्टाचारी बताते हैं, फिर अपनी ईडी और सीबीआई की छड़ी घुमाते हैं। इसके बाद सभी भ्रष्टाचार के दागी नेता अचानक बेदाग हो जाते हैं। उनके खिलाफ सबसे ज्यादा नारे लगाए, सत्ता के लालच में उनपर ही फूल बरसाए।
उन्होंने आगे लिखा कि 25 ऐसे विपक्षी नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया, जिनके ऊपर लगातार आरोप लगते रहे, मुकदमें डलते रहे और पार्टी बदलते ही अचानक वो मुकदमें रफा-दफा हो गया।
पिछले दस सालों से जिसे हम वाशिंग मशीन समझ रहे थे, वह तो पूरी लॉन्ड्री सर्विस निकली।
भा.ज.पा – भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी
प्रधानमंत्री जिनको देश में घूम घूम कर भ्रष्टाचारी बताते हैं, फिर अपनी ED, CBI की छड़ी घुमाते हैं, और सभी भ्रष्टाचार के दागी नेता अचानक बेदाग हो जाते हैं। जिनके…
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 3, 2024