July 27, 2024 9:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में 205 करोड़ की संपत्ति जब्त

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस घोटाले के आरोपियों की 205 करोड़ की संपत्ति जब्त (अटैच) की गई है।

ईडी ने एक्स पर कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए बताया है कि 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अन्य से जुड़ी हुई 205.49 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।

राज्य में कांग्रेस की सरकार के दौरान दो हजार करोड़ के शराब घोटाले का अनुमान है। इस मामले की जांच जारी है। इस घोटाले को लेकर कहा जाता है कि प्रत्येक शराब की बोतल के जरिए अवैध तरीके से धन इकट्ठा किया गया था।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर बड़ा आरोप लगा दिया। महंत ने कहा कि, पुलिस वाले भरमार बंदूक ले जाकर आम लोगों के सामने रख देते हैं, और उन्हें नक्सली बताकर मार देते हैं।

Read More »
Advertisement