July 27, 2024 1:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान कल 1 जून को, नरेंद्र मोदी, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत समेत कई बड़े चेहरों की राजनीतिक किस्मत का फैसला

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा. इस दौरान 57 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत समेत कई बड़े चेहरों की राजनीतिक किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे.

सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होंगे. इनमें हिमाचल प्रदेश और पंजाब शामिल हैं। हिमाचल की सभी चार सीटों और पंजाब की सभी 13 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी मतदान होगा.

2019 में बीजेपी ने 57 में से 25 सीटें जीतीं

2019 में सातवें चरण के चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटों में से 25 सीटें जीतीं। 2019 में यहां 65.29 फीसदी वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 78.80 प्रतिशत और बिहार में 51.34 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन लोकसभा सीटों पर 1 जून को होगा मतदान

क्रम संख्या राज्य लोकसभा सीट
1 बिहार नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
2 हिमाचल प्रदेश कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला
3 झारखंड राजमहल, दुमका, गोड्डा
4 ओडिशा मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
5 पंजाब गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना,
फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला
6 उत्तर प्रदेश महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया,
गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
7 पश्चिम बंगाल दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर,
डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
8 चंडीगढ़ चंडीगढ़

उत्तर प्रदेश के प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीट प्रमुख उम्मीदवार
वाराणसी नरेंद्र मोदी (भाजपा)
गोरखपुर रवि किशन (भाजपा)
गाजीपुर अफजाल अंसारी (सपा)
मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल (एडीएस)
चंदौली महेंद्र नाथ पांडेय (भाजपा)

बिहार के प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीट उम्मीदवार
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद (भाजपा)
पाटलिपुत्र मीसा भारती (राजद)

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीट उम्मीदवार
कांगड़ा आनंद शर्मा (कांग्रेस)
मंडी कंगना रनौत (भाजपा) विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)
हमीरपुर अनुराग ठाकुर (भाजपा)

पंजाब से प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीट उम्मीदवार
अमृतसर तरनजीत सिंह संधू (भाजपा)
जालंधर सुशील कुमार रिंकू (भाजपा), चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस)
लुधियाना रवनीत सिंह बिट्टू (भाजपा), अमरिंदर सिंह राजा वारिंग (कांग्रेस)
बठिंडा गुरमीत सिंह खुदियां (आप), हरसिमरत कौर बादल (शिअद)
पटियाला परनीत कौर (भाजपा), बलबीर सिंह (आप), धर्मवीर गांधी (कांग्रेस)

पश्चिम बंगाल से प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीट उम्मीदवार
डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी (टीएमसी)
कोलकाता उत्तर तपस रॉय (भाजपा), सुदीप बंद्योपाध्याय (टीएमसी)
बरसात काकोली घोष दस्तीदार (टीएमसी), स्वपन मजूमदार (भाजपा)
बशीरहाट रेखा पात्रा (भाजपा), हाजी नूरुल इस्लाम (टीएमसी)

झारखंड से प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीट उम्मीदवार
दुमका सीता सोरेन (भाजपा), नलिन सोरेन (झामुमो)
गोड्डा निशिकांत दुबे (भाजपा)

चंडीगढ़ से प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा सीट उम्मीदवार
चंडीगढ़ मनीष तिवारी (कांग्रेस), संजय टंडन (भाजपा)
Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर बड़ा आरोप लगा दिया। महंत ने कहा कि, पुलिस वाले भरमार बंदूक ले जाकर आम लोगों के सामने रख देते हैं, और उन्हें नक्सली बताकर मार देते हैं।

Read More »
Advertisement