July 27, 2024 8:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने किया था 154 सीटों का दौरा, जानें INDIA गठबंधन को कितने पर मिलेगी जीत

ये एग्जिट पोल TV9, PEOPLES INSIGHT और POLSTRAT का है. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2002 से 30 जनवरी 2023 तक चली थी. राहुल इस दौरान कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय किए थे. इसमें 64 सीटों को उन्होंने कवर किया था. वहीं न्याय यात्रा 14 जनवरी से 17 मार्च 2024 तक चली थी. इसमें 90 सीटों को कवर किया गया था.

लोकसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 4 जून को घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत न्याय यात्रा का एग्जिट पोल सामने आया है. ये एग्जिट पोल TV9, PEOPLES INSIGHT और POLSTRAT का है. एग्जिट पोल के मुताबिक, राहुल गांधी ने पूरी यात्रा में 154 लोकसभा सीटों को कवर किया, जिसमें से 47 पर इंडिया गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की गई है. यानी यात्रा रूट की एक तिहाई से कम सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो सकती है. वहीं, एनडीए के खाते में 103 सीटें जा सकती हैं.

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2002 से 30 जनवरी 2023 तक चली थी. राहुल इस दौरान कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय किए थे. इसमें 64 सीटों को उन्होंने कवर किया था, जिसमें से 24 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, एनडीए के खाते में 38 सीटें दी गई हैं.

अपनी इस यात्रा में राहुल गांधी 12 राज्य और 2 केन्द्र शासित प्रदेश गए थे. राहुल ने जिन राज्यों और केंन्द्र शासित प्रदेशों का दौरा किया था, उसमें तमिलनाडु, केरल , आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश , गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा , पंजाब और जम्मू-कश्मीर हैं.

न्याय यात्रा का एग्जिट पोल

वहीं न्याय यात्रा 14 जनवरी से 17 मार्च 2024 तक चली थी. इसमें 90 सीटों को कवर किया गया था. एग्जिट पोल के मुताबिक, इसमें से 23 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया गया है, जबकि 65 पर एनडीए की जीत का दावा किया गया है. इस यात्रा में 15 राज्य, 110 जिला और लोकसभा की 90 सीटों को कवर किया गया था.

ये यात्रा मणिपुर से शुरू हुई थी और मुंबई में खत्म हुई थी. राहुल ने इस दौरान मणिपुर, नागालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड , ओडिशा , छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , राजस्थान , गुजरात , महाराष्ट्र का दौरा किया था.

क्या कहता है एग्जिट पोल?

TV9 के एग्जिट पोल में 543 सीटों में एनडीए को 346 सीटें दी गई हैं. वहीं INDIA ब्लॉक को 162 और अन्य को 35 सीटें मिलने की उम्मीद है. वोट प्रतिशत की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर भी बढ़ता नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में बीजेपी और NDA को 47.28 फीसद और INDIA ब्लॉक को 36.03 फीसद वोट मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी पार्टियों को 16.69 फीसद वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है.

खबर 30 दिन इस एक्जीट पोल की सत्यता पर भरोषा नहीं करता है। यह सिर्फ आंकड़े है। चूनावी परिणान आने तक इसको विश्वसनीय नहीं कहा जा सकता है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर बड़ा आरोप लगा दिया। महंत ने कहा कि, पुलिस वाले भरमार बंदूक ले जाकर आम लोगों के सामने रख देते हैं, और उन्हें नक्सली बताकर मार देते हैं।

Read More »
Advertisement