Khaleel Ahmed: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) टी20 विश्व कप 2024 में रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया था. उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिल सका. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें ईनाम के रूप में जिम्बाब्वे दौरे पर शामिल किया.
मगर, खलील का प्रदर्शन औसतन रहा.
वहीं खलील अहमद को अपने आप को साबित करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में चांस दिया गया है. लेकिन,सूर्या और रोहित की कप्तानी में खलील को नहीं बल्कि इन 3 तेज गेंदबाजों खेलना का मौका दिया जाना चाहिए था, जो वाकई चयन के हकदार थे.
1. मयंक यादव
भारतीय खिलाड़ी मयंक यादव ने अपनी रफ्तार ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया था. मयंक ने IPL 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का करिश्मा किया था. लेकिन, यादव कुछ मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे.
उन्हें रिहैव के तौर नेशनल क्रिकेट अकेडमी भेज दिया गया. उन्होंने BCCI की रेखदेख पुनर्वास किया. उम्मीद थी जिम्बाब्वे दौरे ड्रॉप हुए मयंक यादव को श्रीलंका के खिलाफ चुना जा सकता है. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज àकर दिया.