December 8, 2024 2:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

शिकंजे में आई गोरखपुर की ‘लेडी नटवरलाल’, सिर्फ महिलाओं को ही क्यों बनाती थी निशाना

बीते कई महीनो से हरपुर बुढार थाना क्षेत्र देवडारतुला गांव की सैकड़ो महिलाएं स्वयं सहायता समूह के नाम पर लोन निकले थे, लोन निकालने के बाद पूरा पैसा स्वयं सहायता समूह की मुख्य महिला रूपा विश्वास लेकर फरार हो गई थी ।

महिलाएं लगातार अधिकारी से लेकर के मुख्यमंत्री कार्यालय तक अपनी मांगों पर लदी हुई थी की महिला को गिरफ्तार किया जाए और हमें न्याय दिया जाए आखिरकार गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली बंगाल की रहने वाली रूप विश्वास को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भरोसा जीता, समूह बनाया और फिर दिया झांसा

हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवड़ारतुला में पच्चीस से अधिक महिलाओं का समूह बनाकर समूह की सभी महिलाओं के नाम पर विभिन्न बैंकों से एक करोड़ से अधिक की धनराशि का ऋण स्वीकृत कराकर धोखाधड़ी से पैसा निकाल लेने के सम्बन्ध में स्थानीय थाने में रुबिना खातून, रजुला, खुशबू, लालमती, किसमावती निवासी डेवड़ारतुला सहित अन्य महिलाओं ने रुपा विश्वास पत्नी दिनेश चन्द्र विश्वास ग्राम डेवड़ारतुला थाना हरपुर-बुदहट के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2),318(4) मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके तलाश में हरपुर-बुदहट पुलिस जुटी हुई थी। रविवार को भोर में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे मय फोर्स के साथ गस्त पर निकले हुए थे कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि महिलाओं का समूह बनाकर पैसा निकाल कर धोखाधड़ी करने वाली महिला रुपा विश्वास पत्नी दिनेश चन्द्र विश्वास कहीं जाने के लिए आमी नदी के कुआवल पुल के पास गाड़ी के इंतजार में खड़ी है।

सूचना पर पुलिस हरकत में आई और कर ली गिरफ्तारी

सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और थानाध्यक्ष ने तुरन्त मय फोर्स के साथ कुआवल पुल पर पहुंच कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम रुपा विश्वास पत्नी दिनेश चन्द्र विश्वास ग्राम डेवड़ारतुला बताया , विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्ता को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement