September 8, 2024 4:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

20 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला मासूम का शव, आंगनबाड़ी गया था पढ़ने नाले में बहा

बालोद। 20 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर नाले में बहे बच्चे का शव झाड़ियों के बीच फंसा मिला। दरअसल, मंगलवार को आंगनबाड़ी गए 3 साल का नैतिक पास ही के नाले में बह गया था।

सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। यह घटना डोंडीलोहरा क्षेत्र के ग्राम भेड़ी की है।

बालोद संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भेड़ी के आंगनबाड़ी में 3 साल का नैतिक सिन्हा पढ़ने गया था। वहां पर वह बाकी बच्चों के साथ खेल रहा था, इस दौरान पास के ही नाले में बह गया। घटना की सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की टीम बच्चे की तलाश में जुट गई थी। फिर 20 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर ग्राम बड़गांव के पास झाड़ियों में नैतिक का शव मिला। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नैतिक सिन्हा

Leave a Comment

Advertisement
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai