October 18, 2024 8:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का विधानसभा का घेराव कल

रायपुर।कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने वाली है। ये प्रदर्शन पीसीसी चीफ दीपक बैज के अनुवाई में होने जा रहा है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस के कार्यकर्ता मण्डी गेट पर पहुंचेंगे, जहां पर पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश करेगी।

अपराध की घटनाएं हो रही हैं

PCC प्रभारी सचिन पायलट ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। हत्या, बलात्कार, लूट के मामले सामने आ रहे हैं। BJP ने जनता से जो वादे किए, वह पूरे नहीं हुए। 6 महीने में सरकार ने एंटी इंकबैंसी का रिकॉर्ड बनाया है। कांग्रेस लगातार इन सभी मुद्दों को उठा रही है। हम उम्मीद करेंगे घेराव के बाद सरकार सही ढंग से काम करे…

कांग्रेस के प्रदर्शन से डर गई सरकार

विधानसभा घेराव को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस के प्रदर्शन से साय सरकार डर गई है। इसलिए इसे रोकने में लगी हुई है। सरकार की बाधाओं के बाद भी कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन होने वाला है। अपराध की लगातार घटनाओं ने प्रदेश की जनता को परेशान कर दिया है।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते हैं

पीसीसी चीफ दीपक बैज बताया कि, कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को रायपुर आने से रोका जा रहा है। कार्यक्रम का मंच बनाने नहीं दिया जा रहा है। सरकार लगातार कार्यक्रम होने से रोकने में लगी हुई है। क्या विपक्ष को जनता का आवाज उठाने का भी अधिकार नहीं है।

प्रदर्शन की अनुमति मांगी है

सड़कों के बाधित होने को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि, हमने सिर्फ एक सड़क पर ही प्रदर्शन की अनुमति मांगी है। स्कूलों को बंद भी हमने नहीं, प्रशासन ने कराया है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai