खोंगापानी/छत्तीसगढ़
खोंगापानी के मेन मार्केट में 7 तारीख से लेकर आज तक ध्वनि प्रदूषण फैलाकर लोगो को औऱ बीमार करने का कार्य यहां के गणेश उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है। जब कोई इनको आवाज धीरे करने के लिए कहा जाता है तो ये लोग और जोर से साउंड बजाने लगते है। स्थानीय चौकी में सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई।
- तेज आवाज में साउंड डीजे बजाने से ब्रेन और हार्ट का खतरा-जनहित याचिका में हाईकोर्ट सख़्त?
कलेक्टर तहसीलदार और एसपी साहब यही खोंगापानी में निवास करते है ऐसे में उनके निवास के सामने कोई तेज आवाज में सांग बजाए तो क्या इनको बर्दास्त होगा?
इन लोगो का कहना है कि जो उखाड़ना है उखाड़ लो हमारी सत्ता है हम चाहे जो करें।
और इन लोगो का कहना है कि पुलिस विभाग और प्रशासन को नही मानते। नगर पंचायत के सभी पार्षद और अध्यक्ष हम लोगो के इशारो पर चलते है। और अभी नगर पंचायत का चुनाव भी है तो ऐसे में मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। हर बार साउंड जोर से बजाकर शासन को ठेंगा दिखाते हुए यही कार्य किया जाता है?
https://bbclive.in/archives/22997
छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा डीजे और तेज आवाज वाले उपकरणों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है बावजूद इस व्यक्ति और इसके साथ रहने वाले लड़के जो दूसरे मोहल्लों से आकर बाजार में आकर हमेशा उधम मचाते है। इन लोगो के द्वारा हमेशा बाजार में आकर मारपीट गाली गलौज भी किया जाता है। जिससे यहां के लोग परेशान होते रहते है।
और यही नही इनको मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। इसलिए बाजार के लोग कुछ नही कर पाते है चौकी में कम्प्लेन देने पर तो कोई सुनवाई होनी नही है तो लोग खामोश ही हो जाते है। आम आदमी क्या कर सकता है इनको नेताओ और सत्ता का संरक्षण जो प्राप्त है।
धन्य है मनेन्द्रगढ़ जिले की पुलिस और उनको मेरा नमन।