अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर तीन महीने में दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर दूसरा हमला रविवार को हुआ। हमला उस समय हुआ जब ट्रम्प अपने फ्लोरिडा स्थित गोल्फ कोर्स में खेल रहे थे। इस दौरानअमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट ने झाड़ियों के पीछे से एक बंदूक की नली निकली देखी। लगभग 400 गज की दूरी से हमलावर ने ट्रम्प पर गोली चलाने की कोशिश की। सीक्रेट सर्विस एजेंट ने यह देखकर हमलावर पर गोली चला दी, जिसके बाद वह मौके से भाग गया। हालांकि, हमलावर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अपनी रायफल और उपकरण छोड़ भागा हमलावर
सीक्रेट सर्विस एजेंट द्वारा गोली चलाने के बाद हमलावर अपनी राइफल और अन्य सामान छोड़कर एक एसयूवी में भाग निकला। FBI के मुताबिक, मौके पर उसने अपनी AK 47 रायफल, दो बैगपैक, एक GoPro कैमरा और निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट्स छोड़ दिए थे। कुछ ही घंटों बाद उसे काउंटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। मार्टिन काउंटी के शेरिफ विलियम स्नाइडर ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान हमलावर बेहद शांत था। ट्रम्प के ऑफिस ने हमलावर को गिरफ्तार करने पर सीक्रेट सर्विस की तारीफ की है।