December 9, 2024 4:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पीएम मोदी झांसी मेडिकल कालेज हादसे से व्यथित, बोले- हृदयविदारक घटना, घटना की वीडियो खबर के बीच मे है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने रात को हुए झांसी मेडिकल कालेज हादसे (Jhansi Medical College Accident) पर गहरी संवेदना जताई। आग लगने से हुई नवजात शिशुओं की मौत से व्यथित प्रधानमंत्री ने ईश्वर से पीड़ित परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

घटना से सम्बंधित विडियो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज सुबह एक्स हैंडल पर लिखा, “हृदय विदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कालेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।”

महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) के विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई।

मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया कि जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 55 नवजात भर्ती थे। 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया। उनका इलाज चल रहा है। यूपी सरकार, केंद्र सरकार और पीएम राहत कोष तीनों ने मुआवजे का एलान कर दिया है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement