December 8, 2024 2:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

चोरी का आरोप लगाकर महिला को पीटा, मामला दर्ज

अब्दुल सलाम कादरी-प्रधान संपादक

महासमुंद। पहले तो महिला के साथ गलत काम करने का ऑफर दिया महिला ने जब विरोध किया तो महिला के ऊपर सब्जी चोरी का आरोप लगाते हुए महिला के घर के बाड़ी से उठाकर अपने घर ले गया और पूरे परिवार ने मिलकर गरीब महिला के साथ बुरी तरह मार पीट कर वीडियो बनाया गया और वीडियो को सोशल मीडिया में वायर भी कर दिया है। गरीब महिला के साथ किए गए दूर व्यवहार की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरशोर हो रही है लेकिन की व्यक्ति गरीब महिला का साथ देने आगे नहीं आया।
तीन दिन बाद महिला ने थाने पहुंच कर अपने साथ हुए घटना की जानकारी देकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित महिला के रिपोर्ट पर तुमगांव पुलिस ने संतराम साहू, जय लाल साहू, सुशील साहू,मनीष साहू, चंदन साहू, हितेश साहू, हरिश साहू, रामकुवर साहू, प्रेम लाल साहू के खिलाफ 74, 75(2), 296, 115(2),
190, 191(2) के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

गौरतलब है कि महासमुंद जिले के तुमगाँव थाना क्षेत्र के भांटापारा वार्ड नंबर 14 निवासी नीरा साहू पति मिथलेश साहू 35 साल, 13 अक्टूबर की सुबह पांच बजे अपने बाड़ी में काम कर रही थी तभी उसे घर के बाड़ी के अमरूद के पेड़ से अमरूद गिरने की आवाज आई पीड़ित महिला अमरूद के पेड़ के पास पहुंची जहां अमरूद तो नहीं मिला लेकिन महिला को वहां उसका पड़ोसी संतराम साहू मिला। पीड़ित महिला को संतराम साहू से अपने साथ गलत काम करने की बात कही जिस पर महिला ने संतराम को मना कर दिया। जिसी संतराम साहू गुस्से में आकर महिला के गाल पर दो चांटा मारते हुए महिला को अपने गोद में उठकर अपने बाड़ी में ले गया और सब्जी चोरी करने का आरोप लगाते हुए महिला के साथ मारपीट करने लगा। इतने से संतराम का मन नहीं भरा तो उसने महिला को बाल से घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले गया जहां उसे परिवार के सदस्य रहते है। संतराम साहू ने अपने परिवार को बताया कि नीरा साहू उनके बाड़ी से सब्जी चोरी कर ले जा रही थी जिसे उसने पकड़ लिया है। संतराम की बात सुनते ही पूरा साहू परिवार नीरा बाई साहू के साथ लात घुसे से मारपीट शुरू कर थी, और महिला के साथ मारपीट का वीडियो भी बना लिया जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सब्जी चोरी करने का झूठा आरोप लगाकर लगभग 9 लोगों ने इतनी बेदर्दी से मारपीट की है कि महिला तीन दिन तक अपने बिस्तर से उठ नहीं पाई है। मारपीट करने के अलावा महिला को सार्वजनिक रूप से बांध कर सबके सामने बेइज्जत किया गया और वीडियो बना कर सामाजिक ग्रुप में वीडियो भी वायरल कर दिया है। मारपीट की शिकार महिला तीन दिन बाद कल शाम तुमगांव थाना रिपोर्ट दर्ज करना पहुंची थी। महिला की रिपोर्ट पर तुमगांव पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
महिला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अब कुछ लोग आरोपियों को बचाने के प्रयास में लग गए हैं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement