December 23, 2024 10:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

उद्योग मंत्री 21 दिसम्बर को प्री पेड बूथ का शुभारंभ और सात वार्डों में 1.42 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन

रायपुर : प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शनिवार 21 दिसम्बर को कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में प्रीपेड बूथ का शुभारंभ और दो वार्डाे में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 1.42 करोड़ की लागत से सात वार्ड में होने वाले 12 विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।

जारी कार्यक्रम के मुताबिक मंत्री देवांगन दोपहर 2.30 बजे स्याहीमुड़ी दर्री, गांधी चौक के पास आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में चार वार्ड क्रमशः 43, 45, 46 और 50 में 75 लाख की लागत से होने वाले कार्यों का भूमि पूजन कर शिलापट्टी का अनावरण करेंगे। तत्पश्चात साढ़े तीन बजे आंबेडकर चौक अयोध्यापुरी में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद वे दोपहर साढ़े 4 बजे रेलवे स्टेशन कोरबा में प्री पेड बूथ का शुभारंभ करेंगे।

शाम 5 बजे सीतामणी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में तीन वार्ड क्रमशः 05, 06 और 07 में कुल लागत 67 लाख के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात विकास नगर कला मंच कुसमुंडा में श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् वैशाली नगर, कुसमुंडा में सोहित राम यादव परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात करेंगे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement