वाराणसी: वाराणसी के एक मुस्लिम मोहल्ले में 10 हजार से ज्यादा दुकानें टूटने वाली हैं. जिन दुकानों को तोड़ा जाना है वो थोक बाजार दालमंडी की हैं. योगी सरकार के इस फैसले के पीछे बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के लिये आने वाले भक्तों को होने वाली दिक्कत है. कॉरिडोर के पास ही एक इलाका है जहां सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करके दुकानें बनाई गई हैं. दालमंडी से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रमुख प्रवेश द्वार है. इस इलाके की संकरी गलियों के कारण विकास कार्यों में सरकारी अमले को दिक्कत आ रही .
10,000 दुकानों पर होगी कार्रवाई
इस अभियान के तहत जद में लगभग 10 हजार दुकानें आएंगी. अधिकतर दुकानें अतिक्रमण करके बनाई गई हैं. नापी की प्रक्रिया के बाद नगर निगम संबंधित मकान, दुकान मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा. नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी. लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा दालमंडी मार्केट चौक और नई सड़क को जोड़ता है. यहां हमेशा भीड़ रहती है. नगर निगम की टीम ने नापी इस संकरे मार्ग को लगभग 23 फीट चौड़ा करने की योजना बनाई है.
सड़क चौड़ीकरण से ट्रैफिक कम होगा
ये बाजार दालमंडी में है. इस बाजार को पूर्वांचल का सिंगापुर भी कहा जाता है. यहां के लिए कुछ ऐसा ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है कि 150 मीटर दूर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक लोग आसानी से आ जा सकते हैं. इससे ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. इसके लिए 8 फीट की सड़क को 23 फीट तक चौड़ा करने की योजना है. 900 मीटर की सड़क पर अब तक 10 हजार दुकानों का सर्वे हो चुका है. यहां कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए ये बड़ा दर्द है.
सड़क चौड़ीकरण को प्राथमिकता
मुस्लिम बाहुल्य दालमंडी इलाके के विकास कार्य से संबंधित प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में है. बीते 6 दिसंबर को वाराणसी आए सीएम योगी ने दालमंडी क्षेत्र के विकास के लिए तैयार प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी. उन्होंने सड़क चौड़ीकरण कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने का आदेश दिया था.
सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर अवैध अतिक्रमण
संभल में अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर 20 दिसंबर को बुलडोजर चला. सपा सांसद के घर के बाहर नाली पर अवैध अतिक्रमण करके स्लैब बनाई गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे जेसीबी मशीन से हटा दिया गया. इस बीच प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यूपी के बलिया में BJP नेता के ही दफ्तर पर ही योगी का बुलडोजर चला. नगर पालिका प्रशासन ने दफ्तर को अवैध कब्जा और अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर से ढहा दिया है.