December 23, 2024 11:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

त्रिवेणीगंज में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी रिश्ते में भाई

त्रिवेणीगंज। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने 8 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। यही नहीं पीड़िता द्वारा किसी को इस घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बुधवार को लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई करती है। पीड़िता के जन्म के दो महीने बाद ही उसकी मां का निधन हो गया था, जिसके बाद बु्आ गोद लेकर उसकी परवरिश कर रही है।

रिश्ते के भाई ने किया दुष्कर्म
जानकारी अनुसार जब पीड़िता के घर के लोग किसी काम से बाजार गए हुए थे। तो रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने पीड़िता को मोबाइल दिखाने का लालच देकर घर में घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसने धमकी दी कि किसी को भी यह बात बताई तो चलते ट्रक के सामने धक्का दे देगा।

2 दिन तक चला मामले को रफा-दफा करने का प्रयास
घटना के 2 दिनों बाद तक ग्रामीणों के बीच पंचायत कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही थी। इसी बीच किसी ग्रामीण के द्वारा घटना की सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई। इसके बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। वहीं आरोपी युवक फिलहाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

कपड़े में लगे खून से खुला राज
जानकारी देते पीड़िता की बुआ ने बताया कि बुधवार की शाम जब पीड़िता घर में पूजा कर रही थी तो उसके कपड़े में खून लगा देखा। कारण पूछा तो उसने बताया कि उस भैया ने हमको मोबाइल चलाने के लिए दिया और फिर मेरे साथ गंदा काम किया। उसने धमकी दिए जाने की बात भी बताई। इसके बाद घटना की जानकारी समाज के प्रबुद्धजनों को दी गई, तब सामाजिक स्तर पर पिछले 2 दिनों से पंचायती हुई।

पंचों ने किया शादी पर समझौते का प्रयास
पंचों ने आरोपी के परिवार वालों को कहा कि आप इस बच्ची से अपने बेटे की 10 वर्ष बाद ही सही शादी की सहमति दीजिए, लेकिन वे लोग तैयार नहीं हुए। आरोपी के परिजन जब शादी के लिए नहीं माने तब ये मामला पुलिस के पास पहुंचा। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement