January 5, 2025 7:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

लाला और चुंटू के इशारे में छतबई के जंगलों में नाच रही बावनपरी, कार्रवाई की दरकार

प्रतीक मिश्रा

इंट्रो : नगर से सटे जंगलों में जुआं का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसकी गिरफ्त में युवा पीढ़ी भी आ रही है। इन सामाजिक कुरीतियों की वजह से अधिकांश परिवार जहां आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो वहीं काफी युवाओं के कदम अपराध की दुनिया की ओर भी बढ़ रहे हैं। इससे युवाओं का भविष्य भी संकट में आ रहा है। दूसरी तरफ जुआं खिलाने वालों की चांदी हो रही है।

शहडोल। संभागीय मुख्यालय हो या ग्रामीण क्षेत्रों में एक समय था जब जुआं का कारोबार पर कड़ा पहरा था, जिसके चलते अपराधों पर खासा नियंत्रण था। लेकिन अब ये गुजरे ज़माने की बात है। अब यह कारोबार फ़िर से अपनी जड़ें जमाने लगा है। खास बात ये है कि यह लाईलाज बीमारी अपने बूते नही खड़ी हो रही है। इसमें पुलिस का बेहद अहम और पूर्ण समर्पित योगदान है। अब इस मसले को इसी बात से समझा जा सकता है। कि संबंधित थाना क्षेत्र में लगभग दो दर्जन से ज्यादा जुआरियों का जमावड़ा छतबई के जंगलों में नाच रही बावनपरी में हो रहा है लेकिन पुलिस की नजर इन पर नहीं पड़ रही है।

(अगले समाचार में जल्द खुलासा करेंगे कौन है लाला और चुंटू, क्या है जुआं में इनका इतिहास)

Leave a Comment

Advertisement