February 19, 2025 3:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम पर बनेगा पत्रकार भवन, परिवार को दी जाएगी 10 लाख की आर्थिक मदद- सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही उनके नाम पर पत्रकार भवन भी बनाया जाएगा. इधर, मुकेश चंद्राकर के परिवार का कहना है कि उनकी अस्थियों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. जिस मुक्तिधाम में मुकेश की अस्थियां रखी गई थीं, वहां से करीब 50 मीटर दूर कलश टूटा हुआ मिला. इस मामले में बीजापुर एसपी से भी शिकायत की गई है. 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री अपने बस्तर दौरे के दौरान परिवार से मिलें और उन्हें न्याय और आर्थिक सहायता का आश्वासन दें. 

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज मकर संक्रांति है. सभी छत्तीसगढ़वासियों को मकर संक्रांति की बधाई. यह भगवान सूर्य का पर्व है. भगवान सूर्य की कृपा सभी छत्तीसगढ़वासियों पर सदैव बनी रहे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जबरदस्ती राजनीति कर रही है। हम पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद का गठन कर उस दिशा में बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं। इतना अच्छा काम दूसरे राज्यों में नहीं हुआ है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। लोगों को गुमराह किया जा रहा है, लेकिन जनता जानती है कि हकीकत क्या है। 

पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम से लापता थे। फिर उनका शव एक ठेकेदार की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में मिला। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मुकेश की बेरहमी से हत्या की गई है। उनके सिर में 15 फ्रैक्चर थे। गर्दन टूटी हुई थी। दिल फट गया था। कई पसलियां टूटी हुई थीं। इतना ही नहीं लीवर के 4 टुकड़े हो गए थे। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर, उसके भाई और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement