February 17, 2025 6:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान के किए दर्शन

Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही टीम इंडिया को सफलता नहीं मिल सकी लेकिन टीम के युवा ऑलराउंडर ने शानदार डेब्यू से सभी को प्रभावित किया। एडिलेड टेस्ट में डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया के लिए अपने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में 42-42 रनों की पारी खेली। इसके बाद मेलबर्न टेस्ट में नीतीश ने शानदार शतक ठोक सनसनी मचा दी। नीतीश ने अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया। उनका ये शतक ऐसे समय में आया जब टीम इंडिया मुश्किल में थी। उन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और टीम को मुश्किल से उबारने में अहम योगदान दिया। दिग्गज क्रिकेटरों ने उनकी इस पारी को टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में निचले क्रम पर खेलते हुए बहुत ही कम बल्लेबाज शतक जड़ने में कामयाब हो सके हैं। 

भगवान की शरण में पहुंचे
ऑस्ट्रेलिया में भले ही टीम इंडिया सीरीज अपने नहीं कर सकी लेकिन सभी ने नीतीश रेड्डी और उनके परिवार का बड़ा सपना पूरा होते देखा। नीतीश के पिता का यही सपना था कि उनका बेटा एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले, जो आखिरकार पूरा हुआ। ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त करने के बाद नीतीश भारत लौट चुके हैं और सपना पूरा होने के बाद भगवान के दर्शन के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने नंगे पैर घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़ी और भगवान के दर्शन किए। नीतीश का घुटने के बल सीढ़ियां चढ़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी काबिलियत साबित करने के बाद अब नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में खेलते नजर आएंगे। रेड्डी ने पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में टीम इंडिया के लिए T20I डेब्यू किया था। बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज में नीतीश ने पहले मैच में नाबाद 16 रन और दूसरे मैच में ताबड़तोड़ 74 रन बनाए थे। हालांकि तीसरे और आखिरी मैच में वह खाता नहीं खोल सके थे। अब उनकी कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद से कमाल करने की होगी। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement