February 17, 2025 9:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

केजरीवाल भी पीएम मोदी की तरह ही झूठे वादे की रणनीति पर अमल करते हैं

नई दिल्ली। दिल्ली की कुर्सी की लड़ाई में कांग्रेस ने अब सीधा हमले का मन बना लिया है जिसके लिए राहुल गांधी मैदान में उतर चुके हैं। राहुल गांधी ने अपनी पहली सभा में ही साफ कर दिया कि लोकसभा का साथ अब बीते दिनों की बात है। राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा, उससे साफ हो गया है कि कांग्रेस दिल्ली में अपनी खो हुई जमीन वापस पाने गंभीर नजर आ रही है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ ही केजरीवाल पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल भी पीएम मोदी की तरह ही प्रचार-प्रसार और झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं। दिल्ली के सीलमपुर में आयोजित जनसभा में राहुल ने कहा कि क्या केजरीवाल जी ने अडानी के बारे में कभी बोला? वह एक शब्द नहीं बोलते हैं जैसे मोदीजी प्रचार, झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति केजरीवाल जी की है। इसमें कोई फर्क नहीं है। केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने वादा किया था, लेकिन वह विफल रहे। मोदी और केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक मिले।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो पीएम मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले। उन्होंने दावा किया कि लंबे-लंबे भाषण करेंगे, मोदीजी भी करेंगे और केजरीवालजी भी करेंगे, लेकिन जब भागीदारी देने की बात आएगी तो सिर्फ कांग्रेस ही इसे पूरा करेगी।राहुल ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि केजरीवाल जी सार्वजनिक रूप से कहें कि वह आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहते हैं और जाति जनगणना करवाना चाहते हैं।
राहुल गांधी के हमले के बाद अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि वह उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि क्या बात है… मैंने राहुल गांधी जी पर एक ही लाइन बोली और जवाब बीजेपी वाले दे रहे हैं। बीजेपी को देखिए कितनी तकलीफ़ हो रही है। शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा। दरअसल, केजरीवाल की टिप्पणी पर बीजेपी के अमित मालवीय ने कहा था कि देश की चिंता बाद में करना अभी नई दिल्ली बचा लो।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement