March 13, 2025 1:21 am

भोजपुर के बनाही गांव में सोशल मीडिया के जरिए 3 तलाक देने का मामला, 12 लोगों पर केस दर्ज

भोजपुर: भोजपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार थाना इलाके के बनाही गांव निवासी अब्दुल कादिर ने अपनी बेगम को सोशल मीडिया पर मैसेज भेज कर तीन तलाक दे दिया। मैसेज पढ़ते ही उसकी बेगम दंग रह गई। उसने रिप्लाई देते हुए लिखा कि मुझे तीन तलाक नामंजूर है। इसके बाद उसने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़िता नेहा खातून के लिखित आवेदन पर अब्दुल कादिर, उसके माता-पिता समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया है। 

नेहा ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई
घटना के बाद लोग हैरान हैं कि तीन तलाक कानून देश में लागू होने के बावजूद लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। अब्दुल कादिर ने बिना किसी चीज के परवाह किए अपनी बेगम को मैसेज भेजकर तलाक दे दिया। वहीं इस घटना के बाद नेहा ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है। नेहा के भाई दरोगा हैं और बहन सिपाही है। वहीं मामले में थानेदार आदित्य कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

मेरे 10 माह के बेटे को पिता का प्यार चाहिए
नेहा खातून ने अपने लिखित आवेदन में बताया कि करीब 21 महीने पहले मेरी शादी बिहियां के अब्दुल कादिर से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही अब्दुल दहेज में 5 लाख रुपये की मांग करने लगा। कहता था तुम्हारा भाई दरोगा है। तुम्हारे मायके वालों के पास बहुत पैसा है। दहेज नहीं देने पर वह मेरे साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं उसके परिवार वाले भी गंदा व्यवहार करते थे। नेहा ने कहा कि मुझे तलाक नहीं चाहिए। मेरा 10 महीने का बेटा है। उसे पिता का प्यार चाहिए। मुझे अपने पति के साथ ही रहना है। मैं इस तलाक को नहीं मानती हूं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement