March 13, 2025 12:55 am

आतिशी ने कालकाजी सीट से दाखिल किया नामांकन 

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मंगलवार को दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सोमवार को देर होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं थीं।  
सीएम आतिशी ने लाजपत नगर स्थित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया है। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान उनका समर्थकों के साथ रोडशो और गुरुद्वारे में मत्था टेकने का कार्यक्रम मीडिया में लगातार सुर्खियों में रहा है। यहां बताते चलें कि सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहीं हैं। यह सीट 2020 में भी आप के पाले में ही रही है। नामांकन से पहले उन्होंने गिरि नगर के एक गुरुद्वारे में आशीर्वाद लिया और फिर मनीष सिसोदिया सहित आप के शीर्ष नेताओं के साथ रोडशो किया। 
इससे एक दिन पहले सोमवार को देरी हो जाने के कारण वह नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं थीं। मंगलवार को उन्होंने नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की है। आतिशी का रोडशो पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए ऊर्जा भरने वाला रहा है। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement