February 17, 2025 9:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महिला के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। बीते दिनों सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कालीबाड़ी इलाके में रहने वाली महिला पर चाकू से जानलेवा हमले की घटना सामने आई थी।जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था।इस मामले में आरोपी ने न्यायलय में आत्मसमपर्ण करने पहुंचा जहां सरकंडा पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेकर गिरफ्तार किया। वही आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रदीप कश्यप पिता विष्णु कश्यप निवासी अशोक नगर खमतराई का दिनांक 10.01.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहन निर्मला कश्यप किराये के मकान में कालीबाड़ी बंगालीपारा सरकण्डा में रहती है। दिनांक 10.01.25 के रात्रि करीब 08.00 बजे फोन कर रोते हुये बताई कि सनत कश्यप शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था जिसे मना करने पर शादी नहीं कर रही है कहकर जान से मारकर खतम कर दूंगा कहते हुये चाकू से मार रहा है जान से खतम कर देगा कहते हुये रो रही थी। तब वह अपने परिजनों के साथ मौके पर जाकर देखे तो आस पड़ोस के लोग उसे ईलाज के लिए सिम्स अस्पताल लेकर गये हैं अस्पताल में जाकर देखे तब बहन निर्मला कश्यप के कंधे, पीठ, चेहरा, पेट, पैर में गंभीर चोंट के निशान हैं जिसका ईलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है, सनद कश्यप द्वारा मेरी बहन की हत्या करने के नियत से चाकू से मारकर गंभीर चोंट पहुंचाया र्है प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभरता को देखते हुये घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये। थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी की गई।लेकिन आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था। जिसकी लगातार पतासाजी कि जा रही थी। दिनांक 16.01.25 को आरोपी सनद कश्यप कोर्ट में सरेण्डर करने उपस्थित होने पर न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी से पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कराया। जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी सनद कश्यप पिता बलदाऊ कश्यप उम्र 37 वर्ष निवासी माता चौरा सरकण्डा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement