February 17, 2025 10:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली में सोमवार को तापमान में कमी और धूप की उम्मीद, 22 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

दिल्ली: दिल्ली में बीते दिन रविवार को दिनभर धूप निकली रही, इससे अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ. रविवार के अधिकतम तापमान सामान्य तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला. धीरे-धीरे दिन चढ़ने के साथ ही यह कोहरा भी साफ होता चला गया और खिली हुई धूप भी निकल आई. वहीं पूरे दिन निकलने वाली धूप के चलते तापमान में तेजी से इजाफा भी देखने को मिला. इस दौरान अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा.  

ठंडी से मिलेगी राहत
सोमवार यानी की आज के दिन दिल्ली के कई हिस्सों में मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है. लेकिन दिन के समय मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. वहीं शाम के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है. सोमवार के दिन न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मंगलवार के दिन आसमान में बादल छाए नजर आ सकते हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. यानी की लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने वाली है. 

गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
22 जनवरी के दिन दिल्ली में कई स्थानों पर धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा देखा जा सकता है. सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं दिन के समय गरज और चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 23 जनवरी के दिन अधिकांश स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाने का अनुमान है. गरज चमक के साथ 23 जनवरी को भी बारिश की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement