March 11, 2025 3:43 am

सैयद वसीउद्दीन बनकर दुबई निकल गया ‘गुड्डू बमबाज’, हाथ मलती रह गई योगी की हाईटेक पुलिस, 5 लाख का था ईनाम ..

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल और माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी रहा शातिर अपराधी गुड्डू मुस्लिम जांच एजेंसियों को चकमा देकर दुबई फरार हो गया।

वह बीती 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से एतिहाद एयरलाइंस की कोलकाता-दुबई फ्लाइट से गया है। उसने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया।

केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने यह सूचना यूपी पुलिस के साथ साझा की है। 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के घूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में शामिल गुड्डू मुस्लिम लगातार फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए शासन ने 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कलर भी जारी किया गया था।

ख़ाक छानती रही यूपी पुलिस

पुलिस कमिश्नरेट और एसटीएफ कई महीनों तक उसे राजस्थान के अजमेर और ओडिशा के भुवनेश्वर में पनाह लेने की सूचना के बाद तलाशती रही, लेकिन हाथ नहीं लगा। बीते दिनों केंद्रीय खुफिया एजेंसी को उसके दुबई जाने की जानकारी मिली। पता चला कि उसने फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर वीजा हासिल किया है।

अतीक के करीबियों ने की मदद!

जांच एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं कि गुड्डू मुस्लिम के फरार होने में किसने मदद की। आशंका जताई जा रही है कि कोलकाता में माफिया अतीक अहमद के करीबी गद्‌दी बिरादरी के लोगों ने फरार होने में उसकी मदद की है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब भी तो दुबई फरार नहीं हो चुके हैं।

यूपी में अपराध, दुबई में पनाह

इससे पहले भी यूपी के कई बड़े अपराधी दुबई में पनाह ले चुके हैं। इनमें सहारनपुर का खनन माफिया एवं पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, शाइन सिटी घोटाले का मास्टरमाइंड राशिद नसीम और एलयूसीसी चिटफंड घोटाले का मास्टरमाइंड समीर अग्रवाल शामिल हैं।

अंडरवर्ल्ड में बमबाज के नाम से मशहूर

यूपी के अंडरवर्ल्ड में ‘गुड्डू बमबाज’ के नाम से मशहूर गुड्डू मुस्लिम, उर्फ गुड्डू शूटर को दबोचने में पुलिस नाकाम रही। शातिर अपराधी होने की वजह से वह पुलिस की चालों से बाखबर रहता है। इसी वजह से करीब 20 महीने की मशक्कत के बावजूद उसका सुराग नहीं लगा। अब उसके दुबई भागने के बाद एजेंसियों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। अतीक अहमद के संपर्क में आने से पहले वह यूपी के कई माफियाओं के लिए घटनाओं को अंजाम दे चुका था। उसके संपकों की वजह से अतीक उसपे सबसे अधिक भरोसा करता था।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement