April 18, 2025 5:37 am

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 135वीं जयंती आज,

भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संसद भवन परिसर में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राष्ट्र भर में सामाजिक न्याय और समरसता के प्रतीक डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. आंबेडकर के विचार और आदर्श आज भी देश को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में प्रेरणा देते हैं। उन्होंने संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहेब के योगदान को ऐतिहासिक बताया। जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दिन को राष्ट्रीय महत्व का दिवस मानते हुए कई राज्यों में स्कूल, बैंक और सरकारी कार्यालय बंद रहे। डॉ. आंबेडकर की जयंती पर देशभर में श्रद्धांजलि सभाओं, रैलियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उन्हें याद किया गया।

डॉ. बीआर आंबेडकर की आज 135वीं जयंती है. इस दौरान संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कई केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रेरणा स्थल पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए परिसर में मौजूद थे.

इससे पहले आज पीएम मोदी ने आंबेडकर की विरासत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह आंबेडकर के आदर्श ही हैं, जिन्होंने आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति दी है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है. उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं.’

पीएम मोदी आज कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
पीएम मोदी आज आंबेडकर जयंती के अवसर पर कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए हरियाणा का दौरा भी करेंगे. बाबा साहब की जयंती पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है, जहां स्कूल, बैंक और कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन बंद रहते हैं. इस दिन लोग फूल चढ़ाकर, मोमबत्तियां जलाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हैं ‘बाबासाहेब’ के नाम से मशहूर आंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार थे और इसीलिए उन्हें ‘भारतीय संविधान का जनक’ भी कहा जाता है. आंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री भी थे.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement