September 15, 2025 12:03 pm

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से शादी समारोह से लौटे रहे तीन युवक की सड़क हादसे में मौत

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से शादी समारोह से लौटे रहे तीन युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, तीनों युवक एक ही परिवार के हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया है।

मामला जगदलपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार को दंतेवाड़ा में रहने वाले मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद रफीक अपने परिचित के घर शादी समारोह में शमिल होने गए थे। शादी समारोह से शामिल होकर तीनों अपने घर लौट रहे थे। तभी तोकापाल से आरापुर तालाब के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के पास खड़ी ट्रैक्टर से जा टकराई। इस हादसे में तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राह चलते लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि, तीनों युवक एक ही परिवार के हैं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement